28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

मदरसा तालीमुल क़ुरान खैराबाद में दस्तार बन्दी मनअक़िदप

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर खैराबाद क़सबे के मारूफ व मशहूर इदारह मदरसा तालीमुल क़ुरआन मुहल्ला मीनापुर खैराबाद में सालाना जलसा दसतारबंदी पूरे आब व ताब के साथ मुनक्कीद की गई जिस में मुकर्रिर खुसूसी हज़रत मोलाना अज़ीमुद्दीन साहब क़ासमी मुहतमिम मदरसा अनवारुल उलूम ज़िला शाहजहॉपुर ने ख़िताब करते हुए कहा कि क़ुरान तमाम इंसानों के लिएकिताब हिदायत है और हर मोङ पर हमारी रहनुमाई करता है और ये खुदा तआला की आखि़री किताब है जिसकी हिफाज़त खुद अल्लाह तआला के ज़िमा है और वह उन की हिफाज़त का काम ले रहा है इस से क़ब्ल मौलाना आफताब आलम साहब नदवी खैराबादी ने ख़ताब करते हुए उस की तराविह और तराविह के अन्दर क़ुरान का सुनना सुन्नत मोक़िदह है और साथ ही साथ रमाज़ान जैसे मुबारक महीने क़दर करना हर मुसलमान के लिए ज़रुरी है, मुफती आक़िब साहब क़ासमी खैराबादी की अज़मत ने भी क़ुरान और हिफ्ज़ क़ुरान की अज़मत पर रोशनी डालते हुए कहा की क़यामत के दिन हाफिज़ और उसके वालिदैन को ताज अता किया जायेगा लेकिन उस की तमाम फज़िलते और इनामात हाफिज़ क़ुरान के अ़मल के साथ मक़ीद है,वज़ाह रहे की ।। मुबारक मौकै पर मदरसा हाज़ा से हिफ्ज़ क़ुरान मुकम्मल करने वाले तक़रबन 25 हफ्फाज़ कराम की दस्तारबन्दी अ़मल मे आयी और तहाएफ से भी नवाज़ा गया, मजाज़ खैराबादी ने अपने कलाम पेश किए, मोह्तमिम मदरसा मौलाना राशिद साहब हसामी ने महमानो का शुकर्रिया अदा किया और मदरसा की कारकरदगी व रिपोर्ट पेश की, जलसा की निज़ामत मौलाना आसिम साहब क़ासमी खैराबादी ने की इस मौक़े पर मौलाना रियाज़ुद्दीन नदवी, मुफती बहाउद्दीन क़ासमी, मौलाना सुहैल नदवी, मौलावा फज़ले हक़ नदवी, सरपरस्त मदरसा जनाब रिज़वान अंसारी साहब के अलावह दीगर उलमा ए किराम और मुअज़ज़्ज़ीन मौजुद थे, सदर जलसा मौलाना सईदुर्रहमान साहब सिधौली की दुआ पर जलसे का इखतिताम हुआ

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें