चंडीगढ़: मनोहर सरकार हरियाणा के मैदान से उठकर कड़ाके की सर्दी में हिमाचल के पहाड़ पर तंबू गाड़ेगी। सरकार का यह वीकेंड परवाणु के हिल टॉप पर बने आलीशान टिंबरट्रेल होटल में बीतेगा। तमाम मंत्री और सीनियर अफसर सुबह से लेकर शाम तक न केवल सरकार के विजन पर सिर जोड़कर बैठेंगे बल्कि सुबह के वक्त योग और शाम को एंटरटेनमेंट इवनिंग को भी एन्जॉय करेंगे।
शुक्रवार से शुरू हो रहे 3 दिन के चिंतन शिविर से भले ही हरियाणा की बीजेपी सरकार बेहद खुश हो, लेकिन विपक्ष ने जरूर भौंहे तान ली है। सरकार पर जनता की गाढ़ी कमाई को बहाने के आरोप लग रहे हैं, लेकिन इस सबसे बेफिक्र बीजेपी सरकार ने कूच करने से ऐन पहले अपने प्रोग्राम में कुछ फेरबदल भी कर लिया है। इस बार तमाम मंत्रियों को ग्रुप डिस्कशन से जोड़ दिया गया है। समूह चर्चा में वे वाइस चेयरमैन की भूमिका में होंगे और जो मंत्री छूट गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री के ग्रुप से जोड़ दिया गया है।
मनोहर सरकार के तमाम वजीरों ने अपने बैग पैक कर लिए हैं तो तंत्र चलाने वाले तमाम अफसरशाहों को शुक्रवार मॉर्निंग टी के साथ सचिवालय में बुला लिया गया है। तमाम अफसर अपनी गाड़ियों से नहीं बल्कि बसों में बैठकर टिंबरट्रेल पार्किंग तक पहुंचेंगे। इसके बाद पूरा काफिला रोप-वे से ऊपर तक जाएगा। यहां पहाड़ी की चोटी पर जंगलों के बीच सुंदर होटल है। मंत्रियों और अफसरों के लिए कमरे बुक हैं और आम तौर पर अकेले ठहरने वाले अफसरों को ट्विन शेयरिंग रूम मिलेगा। यानि दो अफसर एक कमरे में ठहरेंगे।
आखिरी दिन होगा प्रजेंटेशन
चिंतन शिविर के आखिरी दिन सभी ग्रुप की प्रजेंटेशन होंगी। पहले ये प्रजेंटेशन केवल एसीएस या सचिव लेवल के अफसरों के जिम्मे थे, लेकिन प्रोटोकॉल की समस्या को खत्म करते हुए मंत्री को भी इससे जोड़ दिया गया है।
मध्य प्रदेश के कलाकार करेंगे मनोरंजन
हरियाणा का दौरे करते हुए हरियाणवी लोक कलाओं से रूबरू होने वाले मंत्रियों और अफसरों को पहाड़ की वादियों में मध्यप्रदेश के कलाकारों को सुनने का मौका मिलेगा। इसके लिए वहां के प्रसिद्ध कलाकार प्रह्लाद सिंह तिपन्या को बुलाया गया है।