28 C
Lucknow
Monday, December 30, 2024

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान ।

सीतापुर-अनूप पांडेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान गत 17 अक्टूबर 2020 से संचालित है तथा आगामी वासन्तिक नवरात्रि तक चलाया जायेगा। इस अभियान में प्रदेश के 29 विभागों द्वारा महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिये विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन एवं हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स प्रा0लि0 के संयुक्त तत्वाधान में मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से नामों का चयन किये जाने संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये निर्देशित किया कि ऐसी महिलाओं का चयन किया जाये जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं तथा समाज के लिये प्रेरक हैं। वह महिलाएं जो अपने लिये, अपने परिवार के लिये और समाज के लिये शक्ति का पर्याय बनी हैं तथा जिन्होंने जमीनी स्तर पर कुछ बदलाव किये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी नारी शक्ति का सम्मान समाज में नयी ऊर्जा संचारित करने के साथ-साथ अन्य महिलाओं एवं बालिकाओं को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रेरित करेगा। 

बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई, आचार्य नरेन्द्र देव पी0जी0 कालेज की रिटायर्ड रीडर डा0 इन्दिरा श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें