28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

महिला मंत्री ने उड़ाई सीएम योगी के आदेशों की धज्जियां

लखनऊ,NOI।योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में जहां नशा तथा शराब पर नियंत्रण करने की भरपूर कोशिश कर रहे है वहीं दूसरी ओर उनकी महिला मंत्री लखनऊ में बीयर शॉप के उद्घाटन समारोह में फीता काटती नजर आ रही हैं।

उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह के बीयर शॉप के उद्घाटन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक बार फिर स्वाति सिंह चर्चा का विषय बन गयी हैं।

आपको बता दे कि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष भी हैं। प्रदेश में इन दिनों सरकार लचर कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर है। आज समाजवादी पार्टी भी इसको लेकर प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है वहीं दूसरी ओर योगी सरकार की फायरब्रांड मंत्री स्वाति सिंह लखनऊ में बीयर शॉप का उद्घाटन करती नजर आ रही हैं।

योगी सरकार बनते ही प्रदेश में नए नए मुद्दों पर सरकार हमला बोलने लगी थी और अब प्रदेश में इन दिनों महिलाएं शराबबंदी को लेकर लामबंद है। योगी सरकार भी लगातार शराब को रोकने की बात कह रही है। वहीं उनकी सरकार की महिला मंत्री शराब (बीयर) को बढ़ावा दे रहीं। स्वाति सिंह ने बीते दिनों 20 मई को ‘बी द् बीयर’ शॉप का उद्घाटन किया। यह बियर बार जौनपुर की दीप शिखा सिंह का है। लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र से पहली बार विधायक बनीं स्वाति सिंह को स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री बनाया गया है। जोकि उनके लिये एक अहम पद है और जिसका उपयोग उनको खुद अपने सम्मान को देखते हुए करना चाहिए लेकिन ऐसा नही हुआ।

विपक्षी दल को मंत्री के इस कार्य से बीजेपी पर हमला बोलने का एक बड़ा मौका मिला है। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि आचरण की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी का यह हाल है कि उसकी महिला मंत्री ही शराब सेवन को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं। अगर ऐसा ही हुआ तो सबका साथ सबका विकास का नारा केवल नारा बनकर रह जायेगा। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें