शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद खीरी के तेजतर्रार व अत्यंत मिलनसार ईमानदार सांसद अजय मिश्र टेनी यूं तो आये दिन अपनी अच्छी कार्यप्रणाली की वजह से चर्चे में रहते ही है साथ मे उन्होंने जन सुनवाई के माध्यम से लोगों को न्याय दिलाकर उनका दिल जीत लिया।
खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने अपने क्षेत्र की कई समस्याओं जैसे पचपेड़ी घाट पुल, निघासन को नगर पंचायत का दर्जा व खीरी क्षेत्र की खराब सड़कों को ठीक कराया जाए ऐसी कई समस्याओं को संसद में रक्खा और उन्हें काफी हद सफलता भी मिली जिससे क्षेत्र में कई कार्य भी हुए।
इसी क्रम में यदि कोई व्यक्ति अपने गाँव के हित के लिए सांसद जी के पास जाता है तो वो उसे नकारते नही है बल्कि उसकी सराहना कर बोलते है कि चलो किसी ने तो अपने गाँव की समस्याओं से मुझे अवगत कराया वैसे तो आज कल लोग बस अपने स्वार्थ की बात करते है।
बताते चलें कि जनपद की तहसील निघासन के गाँव झंडी में वर्षों पुराना माँ दुर्गा का मंदिर जो अपनी बदहाल स्थित पर कई वर्षों से आंशू बहा रहा था जिसके चलते लगभग 5 वर्ष पूर्व सर्वप्रथम पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता दीप मिश्रा ने इस की मरम्मत करवा कर इसमे संगमरमर का मंदिर व मूरत स्थापित करवा कर मंदिर का जीवनोंद्वार करवाया था और जागरण भी करवाया था जिसमें तत्कालीन अपर आयुक्त प्रशासन ओपी पाठक व अपर पुलिस अधीक्षक बालेन्द्र भूषण सिंह ने इस जागरण में आकर माँ दुर्गे का आशीर्वाद प्राप्त किया था।
उसके बाद खीरी के लोकप्रिय सांसद ने ग्रामवशियों की मांग पर इस मंदिर को और सुंदर रूप देने के लिए चार दिवारी का मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है जिससे मंदिर और भी सुंदर व आकर्षक लगे खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी के इस कार्य की झंडी ग्राम वाशी काफी सराहना करते दिखे।