सीतापुर-अनूप पाण्डेय, मनीष मिश्रा/NOI-यूपी जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन प्रबंधक महासभा के प्रदेश महासचिव ब्रजकिशोर शुक्ल ने तहसील महमूदाबाद के कई मान्यता प्राप्त प्राथमिक /जूनियर व् इंटर कॉलेजों में शिक्षक सम्मलेन कर उन्हें एकजुट होकर महासभा के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने का आह्वान किया। उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस संगठन ने ही वास्तव में शिक्षको का सम्मान बढ़ाया है।
क्षेत्र अंतर्गत स्थित मान्यता प्राप्त प्राथमिक जूनियर व् हायर सेकंडरी स्कूल तथा गैर मान्यता प्राप्त स्कूलो के सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाओं व् स्नातक बेरोजगार महिला/पुरुषों की बैठक क्रमशः भगवती विद्या मंदिर व् न्यू विजन इंटर कालेज महमूदाबाद,सीएमएस स्कूल बहादुरगंज,बाबू विश्वरथ विद्या मंदिर रामपुर मथुरा में आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए श्री बीके शुक्ल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जो बेरोजगार युवक या बच्चे किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करे तो उनकी परीक्षा शुल्क माफ़ होनी चाहिए तथा आवागमन के लिए प्रवेश पत्र के आधार पर यात्रा फ्री होनी चाहिए। युवाओं को सही सलाह मिल सके इसके लिए जिले स्तर पर काउंसिलिंग सेंटर स्थापित होना चाहिए। इस बैठक को जिलाध्यक्ष पंकज पांडे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महामंत्री बेचेलाल भार्गव,जिला उपाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह,ब्लाक अध्यक्ष दिनेश वर्मा,मनोज सिंह सहित रामचरित्र,बच्चा सिंह,राजेश शुक्ल ,अमरदीप अवस्थी तथा राममनोरथअवस्थी सहित सभी विद्यालयों के सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।