28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

बैंक मित्र पर खाताधारको ने लगाया 42 लाख रुपये धोखे से हड़पने का आरोप ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठीNOI–यूपी सीतापुर धोखा धाधड़ी का मामला सामने आया जिसकी परत दर परत मामले खुलते जा रहे है ताजा मामला सीतापुर के इलाहाबाद बैंक शाखा रालामऊ के बैंक मित्र के फर्जीवाड़े मे बृहस्पतिवार को फिर संदना पुलिस को अड़तालीस ग्रामीणों ने समूह शिकायत की,वही दूसरी तरफ फर्जीवाड़ा में खाता धारकों की संख्या बढ़कर एक सौ पचास के करीब पहुच गयी,रुपयों की संख्या भी बढ़कर बयालीस लाख के करीब पहुचती दिखी।बढ़ते फर्जीवाड़े को देखते हुए सीतापुर जिले से आई टीम गांव तो पहुची।इसकी खबर संदना शिकायत करने आये ग्रामीणों को लगी जिस पर ग्रामीण गांव पहुचे।गांव पहुचे ग्रामीणों को देखते ही जिले व बैंक से आई टीम भाग खड़ी हुई जिससे ग्रामीणो में रोष व्याप्त है। 150 लोगो ने तहरीर देते हुए बैंक मित्र समेत शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मियों पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करके मिली भगत से पैसे निकालने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल में 150 के करीब खाता धारकों की संख्या पहुचने के साथ साथ घोटाले की रकम भी बढ़ती चली गयी लेकिन संदना पुलिस महज मुकदमा दर्ज कर इति श्री कर चुकी है फर्जीवाड़े का आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. संदना पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए कोई भी कोसिस नही कर रही है। मामले में संदना थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह का कहना है जांच की जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें