28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

युवती से छेड़छाड़ को लेकर पनपे सांप्रदायिक तनाव

मेरठ । सोहराब गेट चौकी के पास युवती से छेड़छाड़ को लेकर पनपे सांप्रदायिक तनाव की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। कुछ लोगों ने पुलिस के सामने हथियार लहराकर इसका बदला लेने का एलान कर दिया। पुलिस चौकी में घुसकर तोड़फोड़ व आगजनी की कोशिश कर दी। भाजपाइयों ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए तो शहर में चक्का जाम कर देंगे। छेड़खानी के विरोध में शिवा वाल्मीकि को गोली लगने का पता लगते ही भाजपा और हिंदू संगठन के लोगों की भीड़ सोहराब गेट में पहुंच गई। पल भर में माहौल गर्माया तो पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए। भारत माता के नारे लगने पर पुलिस भीड़ को शांत करने में जुट गई।

उधर, दूसरे समुदाय के लोगों ने भी चेतावनी दे दी कि अगर एकतरफा कार्रवाई हुई तो आंदोलन करेंगे। मामला तूल पकड़ते देखकर सोहराब गेट इलाका पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस ने माइक संभाला और गली-गली में जाकर लोगों से अपील की कि अपने घर जाएं। जो भी कार्रवाई होगी, वह जांच पड़ताल के बाद होगी। दोनों पक्ष अपनी शिकायत कोतवाली थाने में दें।

बड़ी मुश्किल से संभला मामला

एक समुदाय के लोगों की भीड़ सोहराब गेट पुलिस चौकी में घुस गई। लोगों ने चौकी में तोड़फोड़ करके आग लगाने की कोशिश की तो अफरातफरी मच गई। पुलिस लोगों को समझाने में लगी रही। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा। लोगों ने पुलिस के सामने हथियार लहराते हुए बदला लेने की बात कही तो कुछ समझदार लोगों ने उन्हें वहां से हटाया। पुलिस ने बताया कि हथियार लेकर युवकों के पहुंचने की जानकारी मिली थी। लेकिन कोई दिखा नहीं।

फरमान को थप्पड़ मारने पर हुआ बखेड़ा

 

कोतवाली पुलिस ने सांप्रदायिक बवाल कराने वाले आरोपी फरमान निवासी बनी सराय कोतवाली को आधी रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक फरमान ने बताया कि वह अपने दोस्त सहरोज और भोलू के साथ डेरी पर अपना पैसा लेने गया था। डेरी पर संदीप निवासी सोहराब गेट पहले से खड़ा था। संदीप ने एक मकान की छत पर खड़ी एक युवती को देखने का आरोप फरमान पर लगाया। जिस पर संदीप और फरमान में बहस हुई। इसी दौरान फरमान के साथ आए भोलू ने संदीप को धमकाया। तभी शिवा वाल्मीकि और अर्जुन वहां पहुंचे। शिवा ने फरमान को थप्पड़ मारा। जिसके बाद भोलू, सुहेल, सुहेब, इजाज समेत एक दर्जन लोग दोबारा से डेरी पर पहुंचे। जिन्होंने मारपीट कर गोलियां बरसा दीं। जिसमें एक गोली शिवा को लगी।

डेयरी मालिक भी पकड़ा

पुलिस ने बताया कि डेयरी मालिक बबलू और उसके एक दोस्त को भी पकड़ा है। शिवा के परिजनों ने करीब 20 लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पहले छेड़छाड़ और विरोध करने पर गोली मारने की बात कही है। वहीं, सलमुद्दीन ने शिवा, बिट्टू, अमित समेत पांच नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि शिवा ने उनके समुदाय के महिला से छेड़छाड़ की। विरोध किया तो उसने हंगामा करते खुद को गोली मारी है।

जमकर काटा हंगामा

शहर विधायक डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कमलदत्त शर्मा, प्रमोद चंदौला, राजू वाल्मीकि, दीपक शर्मा. वेद प्रकाश, तुषार, अभिषेक, नितिन समेत कई भाजपाई मौके पर पहुंचे। भाजपाइयों ने पुलिस चौकी और फिर कोतवाली थाने में जमकर हंगामा किया। एसएसपी जे. रविंदर गौड़, एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी, सीओ कोतवाली रणविजय सिंह समेत कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई।

एक पक्ष ने कराया केस

शिवा पक्ष ने छेड़छाड़, जातिसूचक शब्द और जानलेवा हमले की तहरीर पर केस दर्ज कराया। जबकि दूसरे पक्ष से युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बदर अली ने तहरीर दी। बदर अली ने आरोप लगाया कि शिवा ने पहले मारपीट की और फिर खुद को गोली मारी है।

दरोगा मौके से भागा


बखेड़े की सूचना पर कोतवाली थाने से एक दरोगा वहां पहुंचा तो माहौल देखकर भाग निकला। कोतवाली और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा। शिवा को आनंद हॉस्पिटल और अर्जुन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें