28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

ये दलीलें देकर EC से ‘साइकल’ मांगेंगे मुलायम 


नई दिल्ली,एजेंसी | अखिलेश यादव गुट की ओर से विधायकों, सांसदों और कार्यसमिति के अधिकतम सदस्यों के समर्थन वाले हलफनामे सौंपे जाने के बाद अब मुलायम सिंह चुनाव आयोग पहुंचने वाले हैं। साइकल चुनाव चिह्न की मांग को लेकर वह सोमवार को दोपहर में चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा सकते हैं। टाइम्स नाउ के मुताबिक मुलायम सिंह यादव चुनाव आयोग में यह दलील दे सकते हैं कि रामगोपाल यादव ने 1 जनवरी को जो अधिवेशन बुलाया था, वह अवैध था। मुलायम गुट के मुताबिक रामगोपाल उस दौरान पार्टी से बर्खास्त थे, इसलिए उन्हें अधिवेशन बुलाने का अधिकार ही नहीं था। इसके अलावा मुलायम सिंह यादव की ओर से यह पार्टी संविधान का हवाला दिया जा सकता है, जिसके मुताबिक अध्यक्ष की अनुमति के बिना अधिवेशन नहीं बुलाया जा सकता।

25 साल पहले एसपी की स्थापना करने वाले मुलायम सिंह यादव के बेटे और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने आयोग से साइकल चुनाव चिह्न दिए जाने की मांग की है। अखिलेश ने पार्टी के 229 विधायकों में से 200 से अधिक विधायकों, 15 सांसदों और 5,000 से अधिक कार्यसमिति सदस्यों के समर्थन वाला पत्र आयोग को सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव भी सोमवार दोपहर 2:30 बजे तक चुनाव आयोग पहुंच सकते हैं।

इस बीच रविवार को मुलायम सिंह यादव ने विवाद जारी रहने का संकेत देते हुए कहा था, ‘मैं अब भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं, शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष हैं और अखिलेश सिर्फ यूपी के सीएम हैं।’ शनिवार को अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग में 6 बक्सों में भरकर दस्तावेज पेश कर उनके पक्ष में समर्थन का दावा किया था। पिछले दिनों रामगोपाल यादव ने लखनऊ में एक आपातकालीन अधिवेशन बुलवाकर अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करवा दिया था।


इसके अलावा शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने और अमर सिंह को पार्टी से ही बाहर कराने का प्रस्ताव पारित करा दिया गया था। मुलायम सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मुझे पता नहीं है कि पार्टी बंट चुकी है, मैं अब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं। मुलायम सिंह ने रामगोपाल की ओर से बुलाए गए अधिवेशन को ही अवैध ठहराते हुए कहा था कि वह पार्टी से बर्खास्त थे, इसलिए उन्हें किसी सम्मेलन को बुलाने का ही अधिकार नहीं था।

रामगोपाल बोले, अखिलेश की है ‘साइकल’
पार्टी के चुनाव चिह्न साइकल पर अखिलेश यादव का हक होने की बात करते हुए रामगोपाल ने कहा कि जिसके पास बहुमत होगा साइकल उसी की होगी। बहुमत अखिलेश यादव के साथ है, इसलिए इलेक्शन सिंबल उन्हें ही मिलना चाहिए।

अमर सिंह ने अखिलेश के हलफनामों को बताया फर्जी
समाजवादी परिवार में मचे घमासान के लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे अमर सिंह ने तो रविवार को उन दस्तावेजों को ही फर्जी करार दे दिया, जिसे अखिलेश के समर्थन में आयोग को सौंपा गया है। अमर सिंह ने सुलह का फॉर्म्युला देते हुए कहा, ‘मैं इस्तीफे के लिए तैयार हूं और शिवपाल यादव चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे ज्यादा वह क्या चाहते हैं?’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें