लखनऊ । विधान परिषद की चार खाली सीटों पर उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद से सत्ता पर काजिब भारतीय जनता पार्टी बेहद सक्रिय है। अब तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही दो उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य का नामांकन करना तय है। इनके साथ ही परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह 31 अगस्त को अपना नामांकन करेंगे। विधान परिषद उप चुनाव के लिए मतदान 15 सितंबर को होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केशव प्रसाद मौर्य को आज अपना नामांकन करना था। कल देर रात चली बैठक के बाद इनका नामांकन टाल दिया गया। अब नामांकन 31 अगस्त को होगा। जिसमें योगी आदित्यनाथ के साथ डॉ. दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य व स्वतंत्रदेव सिंह नामांकन करेंगे। राज्य मंत्री मोहसिन रजा के बारे में अभी पार्टी ने कुछ भी तय नहीं किया है।