28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

योगी राज में भ्रष्टाचार दर ,दर भटकते है ग्रामीण !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
प्रधानमंत्री आवास के नाम पर प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में लाभार्थियों से 30 से 50हजार रुपयो की लूट घसूट !

सीतापुर विकाश खण्ड परसेंडी के ग्राम पंचायत मीन नगर का मामला सामने आया है 

जहाँ पे पात्रो से लूट घसूट किया जा रहा है 

जिन पात्रो को प्रधानमंत्री आवास दिया जारहा है वो पात्र ही नही है जिनके दो मंजिल मकान बने है और 50 हजार रूपये दिए है उन्हें आवास दिया जारहा है कुछ लोगो के खाते को ही बदल डाला अपने ही आदमी के खाते लगाके पेमेंट करवा लिया गया है 

जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने  परसेंडी  खण्ड विकाश अधिकारी हेमन्त यादव  से बात की गई तो तत्काल जाँच टीम गठित कर कार्यवाही करने का अस्वाशन दिया ।

मगर एक सप्ताह बीत जाने के बाउजूद नही हुई कार्यवाही 

ग्रामीणो ने पी डी से की शिकायत 

पी डी साहब ने तत्काल  बी डी ओ से फोन कर कहा क्यों नहीअभी तक की F I R ।  अब देखना है क्या होती है दबंग प्रधान के खिलाफ कार्यवाही ।

सूत्रो की माने तो प्रधान को बचाने के लिए लीपा पोती के लिए कुछ राज नैतिक  पार्टियो के भी हाथ सम्लित है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें