28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

रालोद ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर। जनपद मे हो रही गौशाला मे गायो की मत्यु व जनपद सीतापुर मे विकास खण्ड कसमन्डा मे प्रधानमन्त्री आवास योजना में अपात्तो का चयन व विकास खण्ड कसमन्डा मे ग्राम पंचायतो में राज्यवित्त वा चौदवां वित्त तथा शौचालय मे किया जा रहो घोटाले के सम्बन्ध में रालोद महासचिव मध्यजोन द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद सीतापुर मे नगर पालिका खैराबाद मे बने गौशाला मे बिजली के तार गिरने से सात मवेशियों की मृत्यु और अभी जक किसी भी जिम्मेदार पर कोई भी कार्यवाही नही हुई, जबकि दूसरी घटना लहरपुर के एक गाँव की जहाँ गौशाला मे अचानक दो गायो की मृत्यु तथा तीसरी घटना मिश्रिख मे गाँव मे बनी गौशाला मे अचानक तीन या चार गायो की अचानक मृत्यु हो गयी और चौथी घटना विकाश खन्ड कसमन्डा के गाँव महोली मे चार गायो की अचानक मृत्यु हुई तथा सदरपुर में भी गौशाला में भी कई गायो की मृत्यु हुई है, लेकिन जिला प्रशासन द्धारा गौशालो के जिम्मेदारो पर अभी तक कोई भी कार्यवाही कोई भी कार्यवाही नही हुई है। उन्होंने कहा कि जब सरकार की प्रथमिकता योजना गौशाला की जिला प्रशासन द्धारा योजनाओं धज्जिया उडाई जा रही है और कागजो पर सब सही दिखाया जा रहाँ है, तो सरकारी की अन्य योजनाओ की धज्जिया उडाई जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि जनपद सीतापुर मे प्रधानमन्त्री आवास योजना मे धज्जिया उडाई ही जाती थी लेकिन बिकास खन्ड कसमन्डा के बिभिन्न ग्राम पंचायतो मे प्रधानमन्त्री आवास योजना केवल अपात्तो के लिये ही बनाकर रख दिया है वह ग्राम पंचायत इस प्रकार है 1 भिठौली 2 सरौराकला 3 ललवा 4 महोली 5 जुडौडा 6 सीतारशोई 7 डोभा 8 उसरी 9 हरैया 10 जयरामपुर 11 हरिहरपुर यहाँ पर जो प्रधानमन्त्री आवास योजना के पात्त है उनको उसका लाभ न देकर अपात्त का लगातार चयन किया जाता रहाँ और पात्रो को अपात्र किया जा रहा है और अपात्रो को लाभ दिया जा रहाँ है जिससे पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजाना का लाभ नही पा रहे है। यहाँ तैनात ग्राम पचाँयत अधिकारी केवल ब्लाक पर पैसो का ही हिस्सा लगाना जानते है उनको पात्त अपात्त से नही मतलब है केवल कौन पैसा देगा उससे ही मतलब है और उसी को आवाश वह देगे जो पैसा देगा वह उसी को पात्त करेगे यह खेल बिकाश खन्ड मे चल रहाँ है और जिला प्रशासन इस भ्रष्टाचार मे स्वम सम्लित है इसलिये वह जिला मुख्यालय छोड कर विकाश खन्ड जाना नही चहता है जब सरकार की योजना का इस तरह बन्दर बाट होगा तो माननीय प्रधान मन्ती जी का सपना कैसे पूरा होगा कि 2022 तक सबको घर दे पायेगा जब पात्तो को न देकर अपात्तो का चयन होता रहेगा विकाश खन्ड कसमन्डा के बिभिन्न गावो मे जिन लाभर्थी द्धारा स्वम शौचालय बना कर तैयार किया गया है और दस हजार का भुगतान दिया गया है और तैयार भी हो चुका लेकिन फिर भी दो हजार की किस्त नही दी जा रही है और जो शौचालय ग्राम पंचायत अधिकारी की देख रेख मे बने है वह जर्जर है और पीले ईट का और मांनक विहीन बने है जिससे जनता उसमे जाने से डरती है कि मै जाऊ तो कही बरसात मे वह गिर न जाये यह डर आम जनता को लगा रहता है इसलिये विकाश खन्ड मे बने शौचालय की जाँच कराई जाये और जिन गाव वालो द्धारा स्वम शौचालय बना लिया है उनको बची हुई किस्त दिलाई जाये विकाश खन्ड कसमन्डा के विभिन्न ग्राम पंचायत मे राज्य वित्त वा चौदवा वित्त की जाँच सरकार किसी जाँच ऐजन्सी से कराये जिसमे बहुत बडा घोटाला निकल कर सामने आयेगा वह गाव इस प्रकार है भिठौली 2 सरौराकला 3 सीतारशोई 4महोली 5 ललवा 6 जुडौडा 7डोभा 8 हरिहरपुर 9जयरामपुर 10 डोभा यह वह गाँव है जहाँ पर बर्ष 2016 से 2019 तक केवल पैसा ही निकाला गया है और काम कुछ भी नही होता है यहाँ की जनता यह सोच कर परेशान है कि हर ग्राम पंचायत मे रोड और नाली और नाली इत्यादि कार्य होते है इसलिये बिभिन्न ग्राम पंचायत की जाँच सरकार की कोई ऐजनःसी से कराई जाये और और जो गौशाला मे हो रही मोतो के जिम्मेदारो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाये और प्रधान मंन्ती आवाश की जाँच कराई जाये और पात्त ब्यक्तियो को तुरन्त आवाश दिया जाये जिससे जनता खुशहाल जी सके।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें