लखनऊ: राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद रामनाथ कोविंद आज (14 सितंबर) पहली बार यूपी आ रहे हैं। कोविंद 14 और 15 सितंबर को लखनऊ और कानपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 14 सितंबर को राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और 15 सितंबर की शाम को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। इस सिलसिले में सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ने भी बुधवार को भेंटकर चर्चा की।
14 सितंबर को राष्ट्रपति का कार्यक्रम:
-राष्ट्रपति 3:45 पर लखनऊ एअरपोर्ट पहुंचेंगे।
-यहां इन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
-4:05 से 4:20 बजे तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर महासभा पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
-4:25 बजे राजभवन पहुंचेंगे।
-5 से 6 बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे।
-6:15 पर राजभवन पहुंचेंगे।
-7:30 बजे सीएम आवास जाएंगे।
-इस मौके पर सीएम राष्ट्रपति के सम्मान में डिनर भी देंगे।
-9:05 को राजभवन पहुंचेंगे। रात को राजभवन में ही विश्राम करेंगे।
15 सितंबर का प्रोग्राम:
-10:30 बजे दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका, लखनऊ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
-10:55 बजे राजभवन पहुंचेंगे।
-11 से 01:15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।
-1:35 बजे लखनऊ एअरपोर्ट पहुंचेंगे।
-यहां से 2:30 बजे कानपुर स्थित ईश्वरीगंज गांव पहुंचेंगे।
-2:30 से चार बजे तक गांव में रहेंगे।
-यहां ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
-कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर राम नाईक, सांसद मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहेंगी।
-4:35 बजे चन्द्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलाजी पर उनका सम्मान होगा।
-वहां से वह ईश्वरचन्द्र गुप्ता, पूर्व एमपी के कानपुर स्थित घर जाएंगे।
-4:45 से 5:15 तक का समय आरक्षित है।
-6 बजे लखनऊ एअरपोर्ट वापस आएंगे।
-यहां से 7:15 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।