जनपद में पूर्व गृह मंत्री बल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई,पुलिस कर्मियों को दिलाई गई एकता की शपथ…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- देश के पूर्व गृह मंत्री स्व0बल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई।इस कार्यक्रम को पुलिस विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारियों व अन्य पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी,इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने शहीद स्मारक पहुंच कर स्व0 पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा सी ओ सिटी अतुल यादव व सी ओ श्रेष्ठा ठाकुर भी मौजूद रहीं।इसी तरह जनपद के सभी थानों में भी पुलिस कर्मियों को जहां राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई वहीं स्कूलों में भी श्रधांजलि सभाएं तथा प्रभात फेरियां निकाल कर उन्हें याद किया गया।जिले के कैसरगंज थाने में इसी विषय पर एक अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।