दीपक ठाकुर:NOI।
पाकिस्तान के कायराना व्यवहार से हुए हमारे वीर सैनिकों की शहादत पे एक तरफ जहां सारा देश गमज़दा है वही दूसरी तरफ हमारी सेना भी उस हमले का मुंह तोड़ जवाब देने में जुट गई है लेकिन उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का भी दौर पूरे देश मे जारी है इसी क्रम में राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा लखनऊ द्वारा भी वीर शहीदों को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही पाकिस्तान को जम कर खरी खोटी भी सुनाई।
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सन्तोष राठौर,रुदौली से आये नरेंद्र राठौर और पूर्व कोषाध्यक्ष लखनऊ अजय राठौर ने अपने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेजा नही जाएगी आज पूरा देश गुस्से में है जो चाहता है कि जल्द से जल्द पाकिस्तान को उसके कुकृत्य की सज़ा दी जाए।उनका कहना था कि आतंकवाद को पनाह दे रहा पाकिस्तान भारत पर छिप कर जो घात कर रहा है उसे उसकी सजा देना बेहद ज़रूरी है उन्होंने सरकार से भी अपील की के जल्द से जल्द पाक को उसकी नापाक हरकत का माकूल जवाब दे ताकि आगे से कोई ऐसी वारदात ना हो सके।
कार्यक्रम की समस्त जानकारी महासभा के पूर्व कोषाध्यक्ष अजय राठौर ने न्यूज़ वन इंडिया को दी है।