28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण : राष्ट्रपति

President Pranabनई दिल्ली,एजेंसी-5 सितम्बर। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को कहा कि देश के निर्माण में शिक्षकों की की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने कहा, “हम देश भर में उन शिक्षकों की समर्पित सेवा का स्वीकार करते हैं, जो बच्चों की बौद्धिक और नैतिक बुनियाद को मजबूत करने में लगे हुए हैं।”
उन्होंने यहां विज्ञान भवन में देश भर के शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार देने के मौके पर कहा, “मैं इस अवसर पर इस देश को आत्मश्विासपूर्ण, जीवंत और आधुनिक बनाने में आप सभी की समर्पित सेवा की सराहना करता हूं।”
उन्होंने इस अवसर पर ऐसे प्रेरक शिक्षक की जरूरत की महत्ता पर बल दिया, जो देश के बच्चों में त्याग, सहनशीलता, बहुलवाद, समझदारी और सहानुभूति के जीवन मूल्यों का विकास कर सके।
उन्होंने कहा, “हमारे शिक्षकों को अध्ययन और अध्यापन के प्रासंगिक और प्रभावी तरीकों को विकास करने के लिए नए रुझान और नई पद्धति अपनाने की जरूरत है।”

उन्होंने साथ ही कहा, “शिक्षकों के नवाचारपूर्ण प्रशिक्षण और पेशेवर विकास के लिए सांस्थानिक व्यवस्था बनाने के लिए दीर्घकालिक लक्ष्य के लिए काम करना महत्वपूर्ण है।”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें