28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

राहगीरों से लूट व छिनैती की घटना कारित करने वाले 2 अभियुक्तों को लूट के सामान सहित गिरफ्तार किया।

इं. सनत तिवारी,

इटावा पुलिस ने राहगीरों से लूट व छिनैती की घटना कारित करने वाले 2 अभियुक्तों को लूट के सामान सहित गिरफ्तार किया।

जनपद के शहर क्षेत्र में विगत में राहगीरों से हुई लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ हेतु क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर की देखरेख में कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा राहगीरों के साथ लूटपाट व छिनैती की घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तों को लूट के सामान सहित गिरफ्तार किया गया।
इटावा में शास्त्री चौराहे पर हो रही वाहन चेकिंग के दौरान एक Apache मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति बहुत तेजी गति से आते हुए दिखाई दिए चेकिंग टीम द्वारा ईदगाह चौराहे पर मोटरसाइकिल का रुकवा कर चेकिंग किया गया दो अभियुक्तों के कब्जे से एक मोबाइल व सोने की चैन वरामद हुई जिस के संबंध में पूछताछ करने पर इस तथ्य पुष्टि हुई कि अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुआ सामान थाना कोतवाली क्षेत्र में विगत में हुई घटनाओं से संबंधित है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें