28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एकबार फिर किया धमाकेदार ऑफर का ऐलान, जानिए

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एकबार फिर धमाकेदार कैशबैक ऑफर का ऐलान किया है। यह ऑफर जियो प्राइम कस्टमर्स के लिए है। कंपनी के अनुसार 399 रुपये या इससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर कस्टमर्स को 2,599 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा रिलायंस जियो ने डिजिटल वॉलेट के साथ पार्टनर्शिप की है जिसके जरीऐ हर रिचार्ज पर 300 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा।ये ऑफर 10 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक किए गए रिचार्ज पर वैलिड होगा। रिलायंस जियो ने इस कैशबैक ऑफर के लिए लीडींग ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ भी पार्टर्शिप की है जिसके तहत रिचार्ज पर 1,899 रुपये का कैशबैक वाउचर दिया जाएगा। पार्टनर वॉलेट में अमेजॉन पे, पेटीएम, मोबिक्विक, फोन पे, ऐक्सिस पे और फ्रीचार्ज शामिल हैं जहां से आप कैशबैक ले सकते हैं।इसके अलावा रिलायंस जियो स्पेशल वाइचर के जरिए ई-कॉमर्स पार्टनर्स जैसे एजीयो, यात्रा डॉट कॉम और रिलायंस ट्रेंड पर वाउचर रीडीम करा सकते हैं। जियो प्राइम कस्टमर्स को यात्रा डॉट कॉम के जरिए बुक किए गए डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट पर 1000 रुपये का ऑफ मिलेगा। हालांकि एक तरफ की यात्रा के लिए सिर्फ 500 रुपये का ही डिस्काउंट दिया जाएगा।

रिलायंस ट्रेंड्स के जरिए शॉपिंग करने पर जियो प्राइम कस्टमर्स को 1,999 रुपये की खरीदारी पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। AJIO की वेबसाइट पर शॉपिंग करने वाले रिलायंस जियो प्राइम कस्टमर्स को 1,500 रुपये की खरीदारी पर 399 रुपये का AJIO वाउचर मिलेगा।

कंपनी के अनुसार जियो के ये सभी प्राइम ऑफर्स 10 नवंबर से 25 नवंबर तक ही वैलिड होंगे। जियो कैशबैक वाउचर 50 रुपये के 8 टोकन होंगे जो माइ जियो ऐप पर मिलेगा। इसे 15 नवंबर से रीडीम करा सकते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें