रेलवे लाइन पास कर रही विवाहिता की ट्रेन से कट कर हुई मौत…….
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच :(NOI) जिले के जरवल रोड अन्तर्गत पारा परसरामपुर की एक महिला अपने मायके अलीनगर से वापस घर आ रही थी घर जाते समय रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन से टकराई गयी जिसमे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार जरवल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पारा परशुरामपुर की एक महिला सुखदेई पत्नी रुपे अपने मायके अलीनगर गई थी जहां से आज लगभग 5:00 बजे अपने मायके से पारा परशुरामपुर घर को वापस लौट रही थी घर और रेलवे फाटक को पार करते हुए निकल रही थी उसी समय वह देख नहीं पाई और अचानक ट्रेन आ गई जिससे वह टकरा गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना महिला के घरवालों को मिलने पर घर के तथा पास पड़ोस के लोग मौके पर दौड़ पड़े लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी महिला की मौत से घर में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलने पर तुरंत थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।