28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

रोगरहित व शोधित गन्ने के बीज की करे बुआई गोष्ठी के दौरान अधिक उपज के बताए गए किसान को तरीके ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां कस्बे के महोली मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के समीप किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया इस दौरान थाङा केमिकल्स द्वारा राजस्थान से आये मुख्य अतिथि डॉ विष्णु कुमार ने मौजूद किसानों को बताया की फसल की सही उपज लेने के लिए बुआई के समय सावधानियां और आवश्यक जानकारियां होनी जरूरी है वहीं वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ कपिल कृष्ण लोहान ने गन्ने की बुआई के समय विधियों सावधानियों एवम कीटनाशक के सही उपयोग की जानकारी देते हए बताया गन्ने के बीज की शुद्धता बहुत जरूरी है उन्होंने बताया बीज शोधित एवम रोग रहित होने के साथ ही ट्रंचविधि रिंगविधि एफआईआर विधि और खडडा विधि से गन्ने की बुआई करने पर पानी और खाद की बचत होती है और पौधा स्वस्थ्य खरपतवार कम होने के साथ ही उपज अच्छी होती है
इस दौरान जिला प्रबन्धक नीतीश मलिक सहायक डॉ पंकज तिवारी रमापति राठौर सहित धीरासिंह राजेशयादव मुनेंद्रसिंह तरसेनसिंह लाडी सरदार किरनपाल सिंह चरनसिंह सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें