28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

रोडवेज बस की टक्कर में बाइक सवार 3 लोगों की हुई मौत…….

रोडवेज बस की टक्कर में बाइक सवार 3 लोगों की हुई मौत…….​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :-रोडवेज बस की टक्कर में बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर हुई मौत,मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के गोलवाघाट के पास का है।आज सुबह एक तेज़ रफ़्तार रोडवेज की बस ने शहर की ओर आ रहे एक बाइक सवार युवकों को रौंद दिया जिसमें बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है।बाइक सवारों को रौंदने के बाद रोडवेज बस मौके से फरार हो गयी ।ये हादसा कोतवाली देहात इलाके के गोलवाघाट के पास हुआ है।घटना की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुच गयी और लाशों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया गया , जहाँ लाश को रखा गया है वहां की गंदगी और बदबू का आलम ये है कि घर वाले तो दूर पंचनामा भरने आयी पुलिस भी अंदर जाने से पीछे हट रही है ये हाल है बहराइच के सरकारी अस्पताल का जहाँ गन्दगी पूरी तरह फैली हुई है,अस्पताल के अंदर सूअर खुलेआम घूम रहे हैं और हमारा प्रशासन सर4कार की महत्याकांक्षी योजना भारत स्वच्छता अभियान के लिये रोज कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
जनपद के थाना हरदी इलाके  के रहने वाले अनिल शुक्ला स्थानीय सेंट एंथोनी सकूल में गार्ड  की नौकरी करते थे और रोज़ अपनी बाइक से आते जाते थे।रोज की तरह आज भी सुबह जब वो अपनी बाइक से दो और लोगो के साथ बहराइच आ रहे थे कि तभी गोलवाघाट के पास पहुंचने पर एक तेज रफ़्तार रोडवेज बस बाइक को रौंदते हुए निकल गई।इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।हादसे की सुचना से मृतक के परिवार में हड़कंप मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल है वही मरने वालों में दो लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।मृतक के भाई की माने तो किसी अज्ञात रोडवेज़ की बस ने इन्हें ठोकर मारी थी (सम्भवतः लखनऊ के किसी डिपो की बस थी) जिससे तीनो की मौत हो गयी। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें