28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

लखनऊ,नीट 2021 की परीक्षा में लखनऊ की बेटी मारिया किब्तिया अंसारी ने अपना परचम लहराया है।

लखनऊ,नीट 2021 की परीक्षा में लखनऊ की बेटी मारिया किब्तिया अंसारी ने अपना परचम लहराया है। इस परीक्षा में मारिया किब्तिया अंसारी ने 623 अंक हासिल किया है। मारिया ने बताया कि रणनीति बनाकर निरंतर परीक्षा की तैयारी करने से परीक्षा में सफलता मिली है। विशेष रूप से ब्रिलियंट कोचिंग इस्टीट़यूट के निदेशक सलीम अहमद खान सर के मार्गदर्शन से परीक्षा पास कर सकी। मारिया का कहना है कि लॉकडाउन में स्कूल कॉलेज और कोचिंग इंस्टिट्यूट बन्द हो गए थे। ऐसे में मैंने सिलेबस को सिलसिलेवार तरीके से पढ़ना शुरू किया। जिन विषयों में किसी प्रकार की कोई शंका होती थी उसको कोचिंग द्वारा संचालित ऑनलाइन क्लास में दूर करती थी। विषय पर बहुत बारीकी से अध्ययन किया जिसका नतीजा आज सामने है। इस सफर में हर स्तर पर सलीम सर का साथ मिला। इसलिए मैं इस सफलता का श्रेय सलीम सर को ही देती हूं। वहीं पिता डॉ. गुलाम सरवर बेटी की इस सफलता के काफी खुश हैं। परिजनों के साथ- साथ आस पड़ोस के लोग भी मारिया की इस कामयाबी से काफी प्रसन्न हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें