28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

लखनऊ रोड निकट हरियाली रिसोर्ट के पास जनसेवा केंद्र का शुभारंभ एस डी एम महसी एस के त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा हुआ

एजाज अली(न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)

सैफ अली व शफीउल्लाह की रिपोर्ट

आज दिनांक 19,12,2020 को सिसई हैदर में जन सेवा केन्द्र का शुभारम्भ एस डी एम महसी एस के त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा हुआ ,, लखनऊ रोड निकट हरियाली रिसोर्ट के पास जन सेवा केन्द्र का शुभारम्भ एस डी एम महसी द्वारा हुआ जिसमें ऑनलाइन की सारी सिविधा उपलब्ध है बहुत जल्द ही छेत्र के लोगो को इस जन सेवा केन्द्र से बैंकिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी व देन लेन का काम भी यहा ही सुरु होगा जिससे छेत्रीय लोगो को बैंक तक नही जाना पड़ेगा

इस मौके पर अब्दुल मन्नान,राकेश टेकरीवाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना, जिला पंचायत, सदस्य फैशल, वा शास्वत जोशी ,और क्षेत्रीय प्रधान छबीले ,अमेरिका यादव ,कुलदीप यादव और अनीश एडवोकेट, शकील अहमद   पत्रकार नूर आलम  रोहित मोहसिन और कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे और पीके सिंह ठेकेदार व यशपाल सिंह ,लकी सिंह,आबाद आमिर शाकिर अली सागर तस्नीम हमजा, श्याम बाबू,सिराज,अकील टीपू अमन नूर अली इरशाद अली और तमाम साथी मौजूद रहे

सभी ने जनसेवा केन्द्र के प्रोपराइटर व न्यूज़ वन इंडिया के ब्यूरो चीफ एजाज अली और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं व बधाई दी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें