28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

लोगों ने दहेज और बाल विवाह के खिलाफ संकल्प लिया


बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में रविवार को मानव शृंखला में शामिल होकर लोगों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर बेहतर समाज बनाने का संकल्प लिया। मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला सुबह से ही सड़कों पर सक्रिय दिखायी दिये।

जिले के प्रभारी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव समेत सत्ताधारी दल के कई नेता, डीएम मो. सोहैल, एसपी विकास कुमार आदि पदाधिकारीगण शहर के कालेज चौक के पास मानव शृंखला में शामिल हुए। मानव शृंखला को लेकर रविवार को सुबह से अन्य दिनों की अपेक्षा चहल-पहल कुछ अधिक दिखायी दी। स्कूल ड्रेस में बच्चे दिखायी देने लगे। सरकारी विद्यालयों में बच्चे पहुंचने लगे। कई विद्यालयों में रसोइया एमडीएम बनाते दिखायी दिये।

10-11 बजे तक बच्चों को एमडीएम खिलाकर शिक्षक मानव शृंखला में जाने के लिए तैयार हो गये। दूसरी ओर शहर के कालेज चौक, बीपी मंडल चौक, कर्पूरी चौक आदि प्रमुख चौक-चौराहों पर सुबह 10 बजे से ही पुलिस कर्मी तैनात दिखायी दिये। डीएम मो. सोहैल, एसपी विकास कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला आदि अधिकारी मानव शृंखला की व्यवस्था का जायजा लेते नजर आये।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें