सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम परसेहरानाथ में गत दिनों हुए गोलीकाण्ड में घायल हुये रोहन पुत्र बदलू के पुरानी रजिशन के चलते मुकदमा अपराध संख्या 337/19 आई.पी.सी. की धारा 307 के वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र प्रेम प्रकाश प्रधान व चालक सुरज पुत्र कल्लू निवासी परसेहरा नाथ को आज दोपहर लगभग 12बजे कबीर पुर गांव के तिराहे पर एस आई भरत लाल आरक्षी सुरेश कुमार व अवधेश यादव द्वारा गिरफतार कर लिया ।
जामा तलाशी के दौरान प्रधान पुत्र राहुल के पास पिता प्रेम प्रकाश का लाईसेंसी रिवाल्वर भी बरामद किया गया। पुलिस द्वारा मुकदमा की धारा 27/30 के तहत शस्त्र अधिनियम की बढ़ोतरी की गयी।इसी क्रम में मु.अ.सं.2088/19 धारा 354,504,506आईपीसी7/8 पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत फरार एक अन्य वांछित अभियुक्त चल रहे राम गोपाल पुत्र राम लाल निवासी राही थाना हरगाँव को उपनिरीक्षक रमेश कुमार कनौजिया ने दबिश देकर उसके मकान से ही गिरफ्तार कर उसे भी जेल रवाना कर दिया ।