सरफराज सिद्दीकी:NOI।
*नानपारा* थाना खैरीघाट के ग्राम लौकिहा में विवाहिता का शव बड़ेर से लटका मिला, मृतका के पिता की तहरीर पर थाना खैरीघाट में दहेज हत्या का मामला दर्ज करके पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर किया, ग्राम लौकिहा निवासी दिनेश पुत्र मिश्रीलाल की पत्नी 20 वर्षीय सुनीता के पिता सियाराम निवासी उझौवा , मोहरबा, थाना नानपारा की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या दर्ज की सियाराम ने आरोप लगाया कि 2016 में सुनीता की शादी दिनेश कुमार के साथ हुई थी ,शादी के बाद से ही दिनेश और उसकी माता पुष्पा उर्फ माधुरी अधिक दान दहेज की मांग कर रहे थे आज दिनेश और उसकी माँ ने सुनीता को मार के लटका दिया