विश्व जनसंख्या दिवस पर निकाली गई रैली……
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से एक जागरुकता रैली निकाली गई जिसके शुभारम्भ जिले के मुख्य विकास अधिकारी राहुल पांडेय द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया।ये रैली शहर का भर्मण कर लोगों को बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों से होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें जनसंख्या नियंत्रण का सन्देश देगा।इस तरह की जागरूकता रैली ग्रामीण क्षेत्रों में भी भर्मण करेगी जिसके लिये जागरूकता वाहनों को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण पांडेय भी मौंजूद रहे।