सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां तहशील के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवान के मजरा तिलरवा गावं में अज्ञात कारणों से श्री राम व प्रताप के घरो में लगी अचानक आग से दोनों के घर जल कर हुए खाक
बताते चले की श्री राम पुत्र पर्भु व प्रताप पुत्र श्री राम अपने बच्चों के साथ खेतो में काम करने गए थे घर पर मंजू देवी पत्नी प्रताप जो की बधिर (गूँगी)है ।जिसको ग्राम वासियो ने खींच कर बाहर किया घर में अचानक आग लग गई लोगो ने उसको काबू में करने के लिए काफी मसक्कत की लेकिन आग काबू नही हो पाई लोगो ने मवेशियों को बड़ी मुश्किल से बचाया लेकिन समान बचाने में भयंकर लपटो की वजह से नाकाम रहे और सारा सामान जल कर राख हो गया खाने के लिए दोनों घरो में नही बचा जिससे बच्चे बिलख बिलख कर रो रहे ग्राम प्रधान व छेत्री लेखपाल को सुचना दे दी गई है मौके पर 20 घंटे हो जाने के बाद भी कोई मदद नही मिल सकी जिससे घर वाले काफी मायूस है।