28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

वोडाफोन के नये 4G डेटा ऑफर्स हैं सस्ते | 

मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन भारत 20 करोड़ उपभोक्ता पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने ग्राहकों के लिए खास तोहफा लेकर आया है।

कंपनी अपने 4जी यूजर्स के लिए पहले जितने दामों में 4 गुना अधिक डेटा का ऑफर लेकर आई है। 4G मार्केट में रिलायंस जियो के आने के बाद अब मोबाइल सर्विस देने वाली अन्य कंपनियों ने भी बड़े 4G डेटा ऑफर्स पर दांव खेलना शुरू कर दिया है।

 

कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी सूचना दी। जानकारी के मुताबिक 1GB और 10GB का 4G डेटा पैक इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अब क्रमशः 250 रुपये और 999 रुपये में 4GB और 22GB तक डेटा का लाभा उठा सकते हैं। गौरतलब है कि कीमतें सर्कल के अनुसाल अलग-अलग होंगी।

इस ऑफर को लॉन्च करते हुए वोडाफोन इंडिया में चीफ कमर्शल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा, ‘हमारे उपभोक्ता आज ऑनलाइन ज्यादा कॉन्टेन्ट और विडियो का इस्तेमाल करने लगे हैं। इन सुपर डेटा पैक्स के साथ हमारे 17 सर्कलों में तेजी से बढ़ते 4जी उपभोक्ता बिनी डेटा की चिंता करे 4 गुना ज्यादा लिमिट का आनंद ले सकेंगे।’

नई पैक की कीमतें कुछ इस तरह होंगी:
1GB- 150 रुपए
4GB- 250 रुपए
6GB- 350 रुपए
9GB- 450 रुपए
13GB- 650 रुपए
22GB- 999 रुपए
35GB- 1500 रुपए

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें