शहर की यातायात व्यवस्था में पैदा हो रहा व्यवधान,दुकानदारों की गुंडई से लग रहा है जाम,ट्रैफिक पुलिस बनी निरंकुश……
बहराइच :NOI:-बहराइच नगर की यातायात व्यवस्था को लेकर आम जनमानस की परेशानियां घटने के बजये बढ़ती जा रही है और नागरिकों की इस परेशानी को बढ़ाने वाला और कोई नही बल्कि क्षेत्र के दबंग दुकानदार हैं जो अपनी दबंगई और गुंडा गर्दी से कानून को हाथ में लेते हुये शहर के गुरुद्वारा मार्ग से निकलने वाली सभी रोडवेज को निकलने नही देते हैं और इस कार मार्ग पर घण्टों जाम लगा रहता है जिसकी वजह से राहगीरों को इस भयंकर जाम का सामना करना पड़ता है वहीँ दूसरी ओर स्थानीय ट्रैफिक पुलिस इन दुकानदारों का सहयोग करती हुयी नागरिकों को परेशान करने में सहायता कर रही है।सूत्रों के मुताबिक़ ये सिलसिला पिछले एक महीने से चल रहा है लकिन आज तक स्थानीय प्रशासन व पुलिस विभाग ने इस नागरिक समस्या के प्रति कोई सकारात्मक पहल नही की है जो लोगों के लिये चिंता का विषय बना हुआ है।नागरिकों द्वारा जनहित में ये मांग की जा रही है दुकानदारों की इस दबंगई से वाहन चालकों को निजात दिलाई जाये और क्षेत्र की इस जाम की समस्या का कोई स्थाई हल निकाला जाये साथ ही कानून को हाथ में लेकर व्यवस्था को दूषित करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये।