नई दिल्ली, एजेंसी । सूत्रों की माने तो कैटरीना कैफ बहुत जल्द शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकती है। क्रियर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा ने हाल ही में अपने नये प्रोजेक्ट “बत्ती गुल मीटर डाउन” के लिये शाहिद कपूर को साइन किया है। इस फिल्म के लिये साशा के अपोजिट कैटरीना प्रेरणा की पहली पसंद थी।
कैटरीना और प्रेरणा के बीच बंद कमरे में एक मीटिंग हुई और कैट ने इस प्रोजेक्ट के लिए तैयार हो गई है।
कैटरीना को प्रेरणा की फिल्म टॉयलेट:एक प्रेम कथा बहुत पसंद आई थी और वो टॉयलेट के प्रोडयूसर के लेवल को आगे लेकर जाने को तैयार है।इस मीटिंग के सक्सेस होने के बाद निर्देशक श्री नारायण सिंह और इस फिल्म के राइटर की पूरी टीम कैट से एक मीटिंग करने वाली है।जल्द ही कैटरीना सहित बत्ती गुल की पूरी टीम बांदा में गुलदेव सागर के घर पर दस्तक देगी।इससे ये तो पता चल रहा है की टाइगर जिंदा है की एक्ट्रेस इस प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित है।माना जा रहा है की ये प्रोजेक्ट फास्ट ट्रैक पर चलने की उम्मीद है।फिल्म बत्ती गुल मीटर डाउन भी टॉयलेट की तरह से ही सोशल मुद्दे पर आधारित होगी।इस फिल्म में के जरिये देश में बिजली वितरण कंपनियों के खिलाफ एक आम आदमी की लड़ाई का मुद्दा उठाया जायेगा।जिसमें उपभोक्ताओं को भारी मात्रा में बिजली के बिल जमा करवाने में किस तरह से परेशानी होती है।