28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे कमजोर

rupree-dollar-256__1062800780

डालर की मजबूती से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फारेक्स) में मंगलवार को डालर की तुलना में रुपया 21 पैसे कमजोर होकर 54.35 रुपये प्रति डालर पर आ गया.

इसके अलावा आयातकों की ओर से डालर मांग बढ़ने के कारण भी रुपये की धारणा कमजोर हुयी.

फारेक्स विश्लेषकों ने बताया कि अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती और आयातकों की ओर से डालर की मांग बढ़ने के कारण रुपये की धारणा प्रभावित हुयी.

फारेक्स बाजार में कल के कारोबारी सत्र के दौरान डालर की तुलना में रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 54.14 रुपये प्रति डालर पर बंद हुया था, जो मंगलवार को शुरआती कारोबार में और 21 पैसे की गिरावट के साथ 54.35 रुपये प्रति डालर पर आ गया.

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 40.43 अंक अथवा 0.21 फीसद के सुधार के साथ 19,210.26 अंक पर पहुंच गया.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें