28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

‘शोले’ दोबारा नहीं बनाई जा सकती : अक्षय

Akshay Kumar

नई दिल्ली,एजेंसी। अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि फिल्म ‘शोले’ की रीमेक नहीं बनाई जा सकती। फिल्म के किसी भी किरदार को दोहराया नहीं जा सकता। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा वर्ष 2007 में ‘आग’ फिल्म से ऐसी कोशिश कर चुके हैं, जिसमें वह विफल रहे हैं। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शोले’ को इस साल स्वतंत्रता दिवस पर 40 साल हो रहे हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, जया बच्चन, अमजद खान ने अहम भूमिका निभाई थी।
आने वाली फिल्म ‘ब्रदर्स’ के प्रचार मे व्यस्त अक्षय से जब यह पूछा गया कि क्या वह ‘शोले’ की रीमेक का हिस्सा होंगे तो उन्होंने कहा कि फिल्म ‘शोले’ दोबारा नहीं बनाई जा सकती। यह फिल्म के साथ न्याय नहीं होगा। इसलिए मैं इस बारे में सोच भी नहीं सकता। यदि मुझसे ऐसी किसी भूमिका के लिए संपर्क किया जाता है तो यह मेरे लिए असंभव होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें