28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

शौचालय निर्माण में अनियमितिता बरते जाने पर तीन गावों के ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों के विरुद्ध हुई एफआईआर दर्ज ।

सीतापुर-अनूप पांडेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर एस.बी.एम. एवं एल.ओ.बी द्वारा सौचालय निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है जिसमे ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से लगातार भ्रष्टाचार चल रहा है जिसमें एडीओ पंचायत लापरवाही लगातार करते नजर आ रहे हैं। वही शौचालय निर्माण में बड़ी गड़बड़ी पाए जाने पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि एस.बी.एम. एवं एल.ओ.बी. के अंतर्गत बनाये गए शौचालयों की जांच अधिकारियों से करायी गयी थी। प्राप्त जांच आख्या के आधार पर रामपुर मथुरा विकास खंड की ग्राम पंचायत ग्वाहडीह, विकास खंड सकरन के ग्राम पंचायत रेवान और विकास खंड ऐलिया के ग्राम पंचायत अर्थलियाग्रंट के तत्कालीन प्रधान एवं तत्कालीन सचिव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि सम्बंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के निर्देश सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को दिए गए हैं। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें