सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अनुराग मिश्र(पवन) पतौजा /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रित नैमिषारण्य मंडल गठन को लेकर आज मिश्रित के डाक बंगले मे एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे मंडल गठन के बाद संगठन के बूथ अध्यक्ष व सेक्टर सयोजको सहित सभी पदाधिकारीयो के साथ चर्चा की गई । इस बैठक में मंडल प्रवासी मुख्य अतिथि जिलामहामंत्री हरदोई कर्मबीर सिंह उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश शास्त्री ने की । इस अवसर पर शुभम दीक्षित , मनीष मौर्य , पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम तिवारी , अंकित शुक्ला , डा. सागर ,अभिषेक शुक्ला, मोईन अहमद, विश्वास तिवारी , पीयूष ,अनुराग तिवारी , आदि कार्यकरता उपस्थित रहे ।