28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

संगठित किसान मजदूर संगठन ने विकास खण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर खाद्यान्न वितरण योजना में पास मशीन को लेकर हो रही असुविधा के निराकरण के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने विकासखंड हरगांव के कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कार्यालय खंड विकास अधिकारी के माध्यम से सौंपा।
पास मशीन के सही ढंग से न चलने के कारण हो रही भारी असुविधा को लेकर ग्राम सभा क्योंटीकला व अन्य ग्रामीणों ने सैकड़ों की तादाद में उपस्थित होकर विकास खंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हम छोटे छोटे किसान हैं खेत में काम मजदूरी करने के कारण हमारे लोगों के अंगूठे के निशान में अन्तर आ जाता है जिस कारण पास मशीन नहीं लेती व सरवर डाउन होने की दशा में अंगूठा सही तरीके से न लग पाने के कारण राशन मिल पाने में दिक्कत होती है। राशन के अभाव में मजदूर साथी मजदूरी के लिए शहरों को पलायन करते हैं । मजदूरी करके लौट कर आने के बाद राशन कैसे मिल पाएगा । इन सब बातों की चिन्ता उन्हें हर समय सताती रहती है।
अक्सर राशन वितरण के समय अंगूठा नहीं लग पाने पर ग्राहक और कोटेदार के बीच तू तू में में होते हुए कभी भी देखा जा सकता है।
इन सभी समस्याओं के स्थाई निदान हेतु ग्राम क्योंटी कलां अन्य ग्रामीणों व महिलाओं ने विकास खण्ड हरगांव के कार्यालय पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के स्थाई निदान की मांग की है ।
क्योटी कलां व अन्य ग्राम सभा के लोग भारी संख्या में विकास खण्ड हरगांव के कार्यालय पर पहुंच कर समस्या के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन ए डीओ विशाल जायसवाल व एडीओ आई एस बी अमित शुक्ला को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रुप से पृथ्वी पाल प्रधान श्रवण कुमार, राजेश कुमार ,रघुराई, मदन गोपाल, राम चरण ,भगवानदीन, बाबूराम, सुरेश ,मनोज, संदीप, दुर्गेश, रामलाल, संत कुमार, अनूप, विश्राम, रामगुलाम, जय देवी, रानी, प्रदीप ,पंकज, बाल किशोर ,सर्वेश कुमार, देशराज, राम सजीवन, अजय कुमार वर्मा, देशराज वर्मा, रामखेलावन, प्रमोद ,अरुण कुमार, उत्तम,जीत बहादुर ,देशराज, लेखराज, वीर बहादुर ,पवन, कन्हैया, विक्रम, विनोद, जगदीश, संजय, अरविन्द, शिवम वर्मा, मनोहर, बृजलाल, करीले, भारत प्रसाद, रामकली, शिवरतन, सोबरन लाल, राम कुमारी, पुनीत कुमार, रेशमा, अवधेश, राजेंद्र भवन कैलाश, मधु ,अनीता, अनिल, शत्रोहन लाल, रामकली, शुभ प्यारी, कैलाश, रोशन, मुकेश, जगदीश प्रसाद, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
विकासखंड हरगांव के कार्यालय पर मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें