सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।संदना थाना क्षेत्र के लौली गांव के निवासी सुरेंद्र पुत्र दुबरे उम्र 35 वर्ष रविवार को अपने घर से खेत को घास लेने गया हुआ था जब वह वापस नही आया तो सोमवार की सुबह घर वाले ढूढने लगे।
तो गांव के ही निवासी शम्भू दयाल के खेत मे जामुन के पेड़ पर शव लटकता मिला घर के लोगो ने बताया कि सुरेंद्र की मानसिक स्थित पिछले कुछ दिनों से ठीक नही थी । जिसके चलते ओ घर पर ही रहता था ।
इस सम्बन्ध में जब थाना अध्यक्ष बेनी माधव त्रिपाठी से बात की गयी तो उन्होंने बताया की शव का पंचनामा कर PM के लिए भेज दिया गया है