28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में टैंक में मिलाअधेड़ का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अंतर्गत कोतवाली बिसवां क्षेत्र के दशहरा बाजार सब्जी मंडी में बन रहे निर्माणधीन टैंक में मंगलवार सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गयी और देखने वालों का तांता लग गया । वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु सीतापुर भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बिसवां के कस्बा दशहरा बाजार सब्जी मंडी में मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन टैंक में लोगों ने एक शव पड़ा देखा । शव के सिर व अन्य जगह पर चोट के निशान पाए गए शव की पहचान इबरत पुत्र हसमत 40वर्ष निवासी चंदन महमूदपुर कोतवाली बिसवां के रूप में हुई। अधेड़ की शव लाश सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और जनता का जमावड़ा लगने लगा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्ट मार्टम हेतु सीतापुर भेज दिया इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक ओ पी तिवारी ने बताया कि परिजन हसमत पुत्र रहमत की तहरीर मिली है जिसमे उन्होंने हत्या की आशंका जताई है पी एम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। युवक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र के लोगों में जन आक्रोश व्याप्त है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें