https://www.youtube.com/watch?v=zx0sqq5_fok
लखनऊ- विमल किशोर- NOI । पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने एक अपातकालीन बैठक बुलाकर समाजवादी पार्टी में मचे भूचाल पर चर्चा की। इस बैठक में अनीस मंसूरी ने समाजवादी परिवार में थम गए बवंडर पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सपा मुखिया मुलायम सिंह को अपनी और पसमांदा परिवार की तरफ से धन्यवाद दिया।
मंसूरी ने कहा कि सपा में चल रहा विवाद उनका पारिवारिक मामला है और साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को भी नसीहत दी। बैठक को संबोधित करते हुए आगे अनीस मंसूरी ने कहा कि सपा एक है, हम सब मिलकर लड़ेंगे यूपी का चुनाव।