इलाहाबाद। यूपी में कांग्रेस सपा गठबंधन सरकार बनाने और इलाहाबाद में हाजी परवेज की जीत के लिये चैक स्थित जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने की दुआएं की। साथ ही कांग्रेसी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
चैथे चरण के मतदान के बाद जीत और को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है। वहीं बीजेपी, सपा-कांग्रेस के नेता और समर्थक जीत की कामना के लिए मंदिर और मस्जिद में कामना कर रहे हैं। इलाहाबाद में बीजेपी के बाद अब कांग्रेसियों ने यूपी में सपा और कांग्रेस की जीत को लेकर नमाज के बाद दुआ की। इस दौरान कांग्रेसी नेता हसीब ने कहा कि यूपी में मुकाबला ईमानदार बनाम बेईमान का है। यूपी में अखिलेश सरकार ने ईमानदारी से कार्य कर विकास किया है। वहीं बीजेपी शमसान और कब्रिस्तान के नाम पर साम्प्रदायिक माहौल तैयार कर सियासी खेल खेल रहे हैं।
ऐसे में हमारा मुकाबला साम्प्रदायिक ताकतों से है। इसी के लिए आज जुमे की नमाज के बाद यूपी में सपा सरकार बने इसके लिए दुआ की गयी। साथ ही शहर दक्षिणी सपा प्रत्याशी परवेज टंकी की जीत के लिए भी हम लोगों ने दुआ की।मालूम हो कि गुरुवार को बीजेपी की महिला समर्थकों ने भी हवन करके बीजेपी की सरकार बनने और शहर दक्षिणी बीजेपी प्रत्याशी नन्द गोपाल गुप्ता नंदी की जीत के लिए कामना की थी। अब देखना ये है कि इनमें से किसकी दुआ कबूल होती है।