28 C
Lucknow
Thursday, October 31, 2024

सयानी हुई सोनाक्षी..

14_04_2013-sonakshi_sinha

नई दिल्ली – अब सयानी हो गई हैं सोनाक्षी सिन्हा। खुद के मेकओवर और किरदार में विविधता लाने की गरज उन्हें भी हैं। वे किसी फिल्म में महज शो-पीस बनकर नहीं रहना चाहतीं। ‘लुटेरा’ में अपने बदले रूप से वे सबको चौंकाने वाली हैं। बीते साल असफल फिल्म ‘जोकर’ के जख्म पर ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘दबंग 2’ की सफलता ने मरहम का काम किया।

अब ‘लुटेरा’ के प्रोमो पर जानकारों ने अच्छी टिप्पणी की है। रणवीर सिंह के लुक और सोनाक्षी की अदाकारी की सब सराहना कर रहे हैं। खुद सोनाक्षी कहती हैं, ‘यह मेरी अब तक की बेहतरीन परफॉर्मेस वाली फिल्म है। इसके जरिए मैं कई मिथक तोड़ने जा रही हूं। यह इंटेंस लव स्टोरी है। इसमें मेरे किरदार का नाम पाखी है। यह पीरियड फिल्म है। इसकी पृष्ठभूमि कोलकाता की है। पाखी मेरे लिए सबसे मुश्किल किरदार है। लुक, लोकेशन और काम तीनों के लिहाज से मुझे खासी मेहनत करनी पड़ी।

फिल्म के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने जब इस किरदार के बारे में बताया, तो मुझे लगा कि मैं एक अभिनेत्री को उस युग में देख रही हूं। विक्रम ने मेरा पूरी तरह से मेकओवर कर दिया। यह रोमांटिक फिल्म है, इसलिए रणवीर के साथ मेरे कुछ इंटिमेट सीन भी हैं।’ सोनाक्षी आगे कहती हैं, ‘पाखी का किरदार निभाने के लिए मैंने वहीदा रहमान की पुरानी फिल्मों को देखा। साड़ी को उनसे बेहतर कम ही अभिनेत्रियों ने कैरी किया है। मेरा यह रोल सबसे अलग है।’

अब तक मिली सफलता ने सोनाक्षी में जोश का ऐसा संचार किया है कि वे दर्शकों की उम्मीदों को लेकर कोई दबाव नहीं महसूस करतीं। वे कहती हैं, ‘उम्मीदें मुझे बेहतर करने की प्रेरणा देती हैं। यदि एहसास हो जाए कि आपके प्रशंसक आपको कितना पसंद करते हैं, तो फिर और मेहनत करने को जी करता है। मैं अच्छा करूं इसके लिए जरूरी है कि खुद से जुड़ी उम्मीदों को महसूस करूं।’ वे आगे कहती हैं, ‘मॉडलिंग के दिनों में किए काम के कारण मेरे व्यक्तित्व में निखार आया है। उसी से मेरा कॉन्फिडेंस और एक्सपोजर बढ़ा। मेरे लिए मॉडलिंग एक तरह का ट्रेनिंग पीरियड था। मुझे पता चला कि दर्शक को कैसे फेस करते हैं? क्राउड में अपने आपको कैसे संभालना है? मॉडलिंग के दौरान मैंने जो भी सीखा, वह अब काम आ रहा है।’

ट्रेड विश्लेषक भी इस बात को मानते हैं, ‘सोनाक्षी में ग्लैमर और अदाकारी दोनों का पुट है। गांव की गोरी वाली रोल में भी एक अपील नजर आती है। मेट्रो सिटी की लड़की होने पर अंग प्रदर्शन की छूट मिल जाती है, लेकिन गांव की गोरी होने के नाते सोनाक्षी ने दोनों फिल्मों में साड़ी पहनी है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि साड़ी में सब कुछ छिपाया और बहुत कुछ दिखाया जा सकता है।’ फिल्म ‘लुटेरा’ के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी के मुताबिक, ‘सोनाक्षी दो अलग-अलग दौर की अभिनेत्रियों की विरासत को कैरी कर रही हैं। उनकी आंखों में एक तरह का निमंत्रण है और मुस्कान में दावत का वादा। वे मौजूदा दौर की होते हुए भी दर्शकों को पुराने जमाने की नायिकाओं की याद दिलाती हैं।’

विक्रमादित्य आगे कहते हैं, ‘सोनाक्षी उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो खुद से उम्रदराज और हमउम्र दोनों कलाकारों के साथ रंग जमाती हैं। आगे वे ‘वसं अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ की सीक्वल में दिखेंगी।’ इस फिल्म में वे मंदाकिनी वाला रोल कर रही हैं। इससे पहले ‘जोकर’ में वे अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी हैं। जिस तरह बीते बरसों में कट्रीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया है, उसी तरह अक्षय और सोनाक्षी की जोड़ी को लोगों का प्यार मिलेगा।’ खुद सोनाक्षी भी बताती हैं, ‘सिर्फ बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मेरा ट्रेंड टूट रहा है। रणवीर मेरे हमउम्र हैं। आगे इमरान खान और रणबीर कपूर के साथ काम करने की ख्वाहिश है। देखें यह कब पूरी होती है।’

खबर यह भी है कि संजय लीला भंसाली सोनाक्षी को शाहरुख खान के अपोजिट कास्ट करने की योजना बना रहे हैं। सोनाक्षी को इस पर ऐतराज नहीं है। वे संजय से बता चुकी हैं, ‘मेरा किसी कैंप में यकीन नहीं है और स्क्रीन पर रोमांस करने में शाहरुख का कोई जवाब नहीं। मैं जरूर उनके साथ काम करना चाहती हूं।’ अब तो सब जान गए होंगे? क्योंकि सोनाक्षी के इस अप्रोच से उनका सयानापन खूब झलकता है!

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें