28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

सिनेमा मालिकों के लिए फिल्म “बाहुबली 2” बनी मोदी सरकार,वापस लाई ‘अच्छे दिन’

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर के मल्टिप्लेक्सों और सिंगल स्क्रीन्स में लंबे अर्से बाद एक बार फिर रौनक नजर आई। एग्जाम,चुनाव और आईपीएल के बीच पिछले करीब दो महीनों के बाद आज दिल्ली के 90 पर्सेंट सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल का बोर्ड टंगा नजर आया। और इतना ही नहीं टिकटें भी बड़ी संख्या में ब्लैक हुईं।

सिंगल स्क्रीन थिएटर की बालकनी सीट 800 रुपये में बिकी। आपको बता दें की साउथ दिल्ली के एक मल्टिप्लेक्स में पहले शो की टिकट एक हजार रुपये रखी गई। आमतौर पर पहले शो की टिकट का रेट काफी कम होता है। सूत्रों की माने तो शनिवार और रविवार को पहले से हाउसफुल होने की वजह से ब्लैकियों की लॉटरी लगना तय माना जा रहा है।

इस मामले पर दिल्ली मोशन पिक्चर असोसिएशन के मेंबर जोगेंद्र महाजन ने बताया कि दो साल पहले आई बाहुबली के मुकाबले इसका क्रेज काफी ज्यादा नजर आया। जोगेंद्र ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मीडिया में इस फिल्म को लेकर इतनी खबरें आ चुकी थी कि दर्शकों की बड़ी क्लास ने इस फिल्म को पहले ही दिन देखने का मन बनाया हुआ था।

यही वजह रही कि आज लंबे अर्से बाद दिल्ली के कई ऐसे सिंगल स्क्रीन थिएटरों पर भी हाउसफुल रहे जहां महीनों से हाउसफुल होना तो दूर 20-30 पर्सेंट कलेक्शन भी नहीं हो पा रही थी। बाहुबली के 90 पर्सेंट शो हाउसफुल रहे , जबकि कई मल्टिप्लेक्सों में औसतन बीस से तीस मिनट के डिफरेंस में शो थे।

दुनिया भर में करीब 9200 स्क्रीन्स पर रिलीस हुई बाहुबली 2 इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जो नॉन हॉलिडे वीक में रिलीस होने के बाद सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड अपने नाम करेगी।

नॉर्थ दिल्ली स्थित जी 3 एस मल्टिप्लेक्स के एम.डी सतीश गर्ग के मुताबिक विदेश में लगभग दो हजार स्क्रीन्स की कलेक्शन के आंकड़े को अगर जोड़ा जाए तो पहले दिन की कलेक्शन 100 करोड़ से 120 करोड़ करने वाली यह पहली इंडियन फिल्म होगी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें