28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

सीतापुर”परसेंडी ब्लाक प्रमुखी उप चुनाव में हुआ घमासान !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के परसेंडी में ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव में लहरपुर से बीजेपी विधायक सुनील वर्मा और पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र सिंह उर्फ कुक्कू सिंह में जमकर विवाद होते- होते हाथापाई तक की नौबत आ गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को विधायक और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बीच मामले को शांत कराना पड़ा। और फिर से दोबारा वोटिंग शुरू करानी पड़ी ।आप को बता दें,

सीतापुर में अविश्वास प्रस्ताव के बाद हो रहे परसेंडी ब्लॉक प्रमुखी चुनाव में लहरपुर से भाजपा विधायक सुनील वर्मा विपक्षी प्रत्याशी के पति से उलझते नजर आए। इस दौरान विधायक विपक्षी प्रत्याशी के पति पर जमकर गरजे। विधायक की शह पाकर भाजपा से महिला प्रत्याशी के पति तो एक कदम आगे निकलते हुए विपक्षी के साथ धक्कामुक्की तक करते दिखाई दिए।और तो और गाली गलौज तक हो गई
दरअसल पूर्व में ब्लाक प्रमुख मालती सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के चलते भाजपा उम्मीदवार वंदना सिंह व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रंभा सिंह उम्मीदवार हैं, जिसके चलते 9 मार्च को मतदान चल रहा था। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई, जिसमे विधायक सुनील वर्मा भी कूद पड़े। ये सारा वाकया पुलिस की मौजूदगी में हुआ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें