सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर की महोली तहसील के स्टाम्प विक्रेताओ की समस्याओ का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। जिसके चलते बुधवार को सभी विक्रेता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये है। आपको बताते चले कि लगभग एक माह से महोली तहसील में हड़ताल चल रहा है। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो सका वही कुछ दिन पहले स्टाम्प विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर महोली तहसील से शिष्टामंडल के साथ मुलाकात की थी जिस पर महोली तहसीलदार ने अपने चिर चिरपरिचित अन्दाज में सारी मर्यादाओं को पार कर दिया था वही अपमानित होकर सभी स्टांप विक्रेता उनके चौम्बर से बाहर आ गए इसी क्रम में स्टांप विक्रेताओं ने एक अनुरोध पत्र बनाकर यह अनुरोध किया था कि हम सभी को व्यवस्थित रूप से स्थल चयन कर बैठाने में सहयोग प्रदान करें विक्रेताओं का यह भी कहना है कि जब लाइसेंस जारी करता के द्वारा कार्य क्षेत्र तहसील परिसर का कहा गया है तो स्टांप लाइसेंसी कहां जाएं स्टांप विक्रेताओं ने यह भी अवगत कराया कि तहसील परिसर के बाहर 80, प्रतिशत बाहरी व्यक्तियों ने अपना कब्जा जमा रखा है जिसका मौके का निरीक्षण कर देखा जा सकता है स्टांप विक्रेताओं की समस्या का स्थानीय स्तर पर हल होने की मांशा से उपजिलाअधिकारी महोली पंकज प्रताप राठौर से भी मुलाकात करने गये थे लेकिन मुलाकात नही हो सकी थी जिसके जलते स्थानीय स्तर पर हल नहीं निकल सका था वही स्टाम्प विक्रेताओ ने कहा कि हम सभी के पास हर समय पैसा रहता है। यदि हम लोग बाहर बैठते है ।तो हमें खतरा बना रहता है।हम सभी के तहसील के अन्दर बैठने की जगह दी जाया वही सभी स्टाम्प विक्रेता मोहित सिह सरोज राठौर दुरगेश बब्लू राठौर प्रशान्त मिश्रा विवेक वर्मा राधवेन्दर मिश्रा रवी रामकिशोर शुक्ला राकेश आदर्श दीछित अवधेश शुक्ला बबलेश कुमार अनूप सुनील महेश गुप्ता सुधान्शू मिश्रा यादि अभी तक सब हड़ताल पर थे लेकिन आज से सभी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये है। अब देखना ये है क्या होता है इन विक्रेताओं के साथ जगह मिलती हैं कि या फिर भूख हड़ताल चलती है।ये आने वाला समय बतायेगा।