28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

सीतापुर” अटरिया, एटीम क्षेत्र के उपभोक्ताओं का बना सरदर्द बैंक कर्मचारी मौन !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला-NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुरअटरिया । तहसील सिधौली के कस्बा अटरिया में एक ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीम लगा हुआ है क्षेत्र के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अटरिया कस्बा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगाया गया है. बैंकों व सरकारी छुट्टी के दिन कस्बा में स्थित एटीएम बंद रहता हैं। इस पूरे मामले में बैंक अधिकारियों की उदासीनता ही दिखती है । वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अटरिया का एटीम रोजाना बैंक का काम खत्म होने के साथ ही एटीम बंद हो जाता हैं। जिसके चलते लोगों को रकम निकालने में दिक्कतें होती है। अवकाश के दिन सारी उम्मीद एटीएम पर रहती है, जहां रविवार को सभी कस्बे वासियों को निराशा मिली। बैंक में छुट्टी के कारण सारी आस एटीएम पर टिकी होती है, शनिवार को भी बैंक बंद होने के कारण स्थिति रविवार की और खराब रही। 10 फरवरी को माह का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद था. पैसे के अभाव में लोग भटकते रहते हैं। एटीएम बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग बिना पैसे निकाले ही खाली हाथ लौट रहे थे. कई बार लोगों को रकम के लिए 12 किलोमीटर दूर सिधौली तक की दौड़ लगानी पड़ती है। कस्बे में लगे एटीएम शोपीस बनकर रह गए हैं, कहना गलत न होगा कि छुट्टी के दिन एटीएम बंद रहने के कारण ग्राहकों को भुगतान के लिए नाना प्रकार की परेशानियों से दो-चार होना पड़ा होगा. वैसे तो एटीम चौबीस घंटे खुले रहते हैं लेकिन अटरिया एसबीआई बैंक का अपना ही नियम है यहाँ पर बुधवार को भी लेन-देन व उपभोक्ताओ का कार्य नहीं किया जाता है. बुधवार का दिन स्टाफ के कार्य के लिए निश्चित है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें