सीतापुर आदमखोर कुत्तो का आतंक जारी योगी के निर्देश दिखे फेल ।
रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
एंकर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की सुरक्षा की बात कही थी कहा था की अब किसी बच्चे को आदमखोर कुत्ते नही नोचे गे लेकिन हाकित कुछ और ही है आये दिन आदमखोर कुत्तो का आतंक जारी है
आज सीतापुर सहर कोतवाली क्षेत्र में फिर 9 साल की मासूम बच्ची को आदमखोर कुत्तो ने नोंचा
हालत गंभीर होने पे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचे C M O
अभी तक 14 बच्चो को आदमखोर कुत्तो ने मौत के घाट उतार
आखिर कब तक जारी रहेगा आदमखोर कुत्तो का आतंक
पूरा मामला थाना शहर कोतवाली इलाके के बिहारी गज का है