28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

सीतापुर दर्दनाक हादसा ट्रक्टर ट्राली से लड़कर परीक्षा देने जारहे छात्रा की मौके पे मौत !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOi

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में आज अभी सुबह 6:30 बजे के करीब लहरपुर -बिसवां मार्ग पर कोटरा पुल के आगे मंदिर के पास रोड पर गन्ने से भरी हुई ट्राली और इस मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया जिस का गाड़ी नम्बर up 34 :9221 हैं ।जिसमें परीक्षा देने जा रही बेचारी छात्रा और परीक्षा देने दिलाने जा रहे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।अत्यंत वीभत्स दुखद घटना ।यह पता नहीं लगा है ,किस गांव के हैं। लेकिन इतना जरूर है कि है कहीं आस पड़ोस के ।उक्त फोटो और सूचना ,परीक्षा दिलाने जा रहे एक दूसरे साथी ने भेजी है ।
—-साथियों यह घटनाएं यह इशारा करती हैं कि हम जहां भी जा रहे हैं वहां जाने हेतु समय से पहले निकले ।और सावधानी से धीरे गाड़ी चलाते हुए अपने गंतव्य तक जाएं ।चाहे अपने घर से जितनी देर में रास्ता तय होना हो उससे आधा घंटे पहले निकले। लेकिन बहुत ही सावधानी पूर्वक धीरे-धीरे जाएं क्योंकि समय बहुत ही खराब है ,और कुछ अनहोनी हो जाने पर सिर्फ पछताना ही रह जाता है । हमारे सुबह स्कूल जाने वाले दूरदराज के शिक्षक साथी भी समय से पूर्व स्कूल के लिए निकले और सावधानीपूर्वक धीरे से अपने कंट्रोल में बाइक चलाते हुए स्कूल जाएं

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें