सीतापुर-अनूप पाण्डेय
यूपी के सीतापुर में नही दिखा भारत बन्द का असर बाजार में सभी दुकाने खुली पुलिस प्रसाशन दिखा मुस्तैद जगह जगह पुलिस टीम लगी रही कई थानों से लगी रही पुलिस ।
पेट्रोल मूल्य व्रद्धि को लेकर कांग्रेस की बाजार बंदी रही बिफल । लालबाग से लेकर पूरी बाजार होकर जुलूस गुजरा ।
केवल दो दर्जन कांग्रेसी नेताओं ने ही संभाली बाजार बन्दी की कमान दूसरी तरफ सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता दिखे तहसील में जमकर की नारे बाजी
समाजवादी पार्टी ने तहसील परिसर में दिया धरना
बढ़ी महगाई का सपा ने किया विरोध ।
सपा जिला अध्यक्ष क्षत्रपाल यादव ने भाजपा पार्टी को किसान विरोधी बताया जनता पेट्रोल डीजल व सभी आवस्यक वस्तुओ में बढ़े दामों को लेकर भाजपा मुर्दा बाद के लगाये नारे ।