सीतापुर- अनूप पाण्डेय/NOI– उत्तर प्रदेश के सीतापुर में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मुस्लिम महिलाओं ने मंदिर के प्रांगण में हवन किया. मुस्लिम महिलाओं ने बुर्खे में बैठा कर नरेंद्र मोदी की तस्वीर को सामने रखकर लोगों की भीढ़ के बीच हवन के कार्यक्रम की शुरुवात की. महिलाओं का साफ़ कहना है की ये हवन नरेंद्र मोदी के लिए इस लिए किया गया ताकि वो देश के प्रधानमंत्री दोबारा बने सकें. उनकी भारी मतों से जीत हो. और हमारा देश ताकतवर बने. महिलाओं का ये भी कहना था की उनको किसी भी बात का कोई डर नहीं. कि उनका समाज किया सोचेगा, क्या कहेगा. महिलाओं का साफ़ कहना था की नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया, इतना ही नहीं हम गरीबों के लिए भी उन्होंने 5 सालों में सोचा. हमें छत दी, गैस चूल्हा दिया, शौचालय दिया, तीन तलाख जैसे गंभीर मुद्दे से हमें निजात दिलाई. हमें अपना समझा, हमारे दर्द को समझा. मुस्लिम महिलाओं का ये कार्यक्रम करीब घंटे तक चला. मुस्लिम महिलाओं के इस हौसले को इलाके के लोग सलाम करते है.