28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

सीतापुर रात्री साढे आठ बजे लेखपाल की ना मौजूदगी मे राशन उठान या फिर कालाबाजारी ?

Anchor-जहां एक और सरकार का फरमान अधिकारी कर्मचारी सुधरे वरना होगी कड़ी कार्यवाही के निर्देश वही दूसरी और आदेशों को दरकिनार कर मनमर्जी से कार्यवाही करने में लगे संबंधित विभागीय अधिकारी जहां खाद्यान्न कालाबाजारी को लेकर प्रशासन कमर कसे हुए है लेकिन जिम्मेदार सबक नहीं ले रहे हैं ।
V/1
यूपी सीतापुर के रामपुर मथुरा के आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम पर 30 नवंबर दिन शुक्रवार को रात्रि 8:30 बजे ट्रालियों में राशन लोड किया जा रहा था अब इस गोदाम पर रात्रि में राशन उठान या फिर कालाबाजारी ? इस विषय को लेकर आम लोगों में चर्चा का माहौल बन गया
खाद्यान्न कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला अधिकारी ने राशन उठान के दौरान लेखपालों की ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश दिया है लेखपाल को उठाने के समय राशन सत्यापन के साथ-साथ राशन उठाने के लिए लाए गए वाहन की फोटो भी भेजनी थी लेकिन गोदाम पर लगाए गए लेखपाल तहसील अपने कार्यालय में ही बैठकर संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है और गोदाम पर बिना सत्यापन के गरीबों का राशन उठान किया जाए रहा है
इस सम्बन्ध में डिप्टी आर ऍम ओ से फोन बात की गई तो पल्ला झड़ते हुए ये कह दिया की अगर हम कार्यवाही भी करते है तो गोदाम प्रभारी किसी कोटेदार को खड़ा कर के बयान दिला कर बच जाये गा अब सवाल ये उठता है की अधिकारी अपना पल्ला तो झाड़ लिया मगर इन पर कार्यवाही करेगा ग कौन ।
जिस प्रकार सूबे की योगी सरकार कडे फरमान ही देती है या कार्यवाही भी करती है

बाइट-सप्लाई स्पेक्टर प्रदीप तिवारी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें